वाराणसी: महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन को उमड़े शिवभक्त

आज महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 February 2018, 11:21 AM IST
google-preferred

वाराणसी: आज महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर धर्म नगरी काशी में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए शिवभक्त की भारी भीड़ उमड़ रही है। भोले के भक्त ढ़ोल-नगाड़े बजाकर और नाच-गाकर भगवान शिव के इस महापर्व पर अपनी आस्था जता रहे हैं।

 

काशी विश्वनाथ मंदिर सहित सभी प्रमुख शिवालयों पर आधी रात से ही भक्तों की लाइन लग गयी थी, जो अभी भी जारी है। भत्त शिव बारात भी निकाल रहे और खुद शिव की भेष-भूषा धारण किये हुए है। दूसरी तरफ पंचकोशी यात्रा पर निकले शिवभक्तों के जयकारों से काशी का कण-कण भक्तिभाव में डूब गया है।

महाशिवरात्रि पर बनारस में हर तरफ हर-हर बम-बम की गूंज सुनाई दे रही है। शिवालयों के कपाट रात के तीसरे पहर से खुलने के बाद तो दर्शन करने वालों की कतार बढ़ ही रही है। काशी विश्वनाथ मंदिर, रामेश्वर मंदिर, बीएचयू में विश्वनाथ मंदिर सहित सैकड़ों मंदिरों में भक्तों की कतार लगी है। इस दौरान हर जगह भक्तों के लिए जलपान, दवा आदि की निशुल्क व्यवस्था की गई है। 

 

 

यहां उमड़ी भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रंबध किये गये हैं। सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस, पीएसी, आरएफ, कमांडो के खुफिया विभाग सुरक्षा में लगा हुआ है। 
 

No related posts found.