Uttar Pradesh: वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 108 साल बाद काशी में मां अन्नपूर्णा की स्थापना, CM योगी ने की पूजा-अर्चना

डीएन ब्यूरो

वाराणसी में सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच धूमधाम के साथ मां अन्नपूर्णा की विधिवत स्थापना की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की पूजा-अर्चना की और अपनी बातें भी रखी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सीएम योगी ने की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा
सीएम योगी ने की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा


वाराणसी: 108 वर्षों के पश्चात वाराणसी से चोरी हुई माता अन्नपूर्णा की मूर्ति की सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच काशी में पुनर्स्थापना की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना के साथ माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा यात्रा की अगवानी की। इस मौके पर पूरा मंदिर परिसर मां के जयकारे और हर-हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान रहा। सीएम योगी ने ही प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की। इससे पहले मां अन्नपूर्णा की शोभायात्रा उत्तर प्रदेश के 18 जिलों से होती हुई काशी पहुंची है।

यह भी पढ़ें | काशी में सीएम योगी, भारतीय संस्कृति को बचाने का किया आह्वान

श्री काशी विश्वनाथ धाम प्रांगण में कनाडा से भारत वापस लाई गई माता अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा को पूरे विधि-विधान के साथ पुनर्स्थापित की गई। काशी विश्वनाथ मंदिर का अर्चक दल काशी विद्वत परिषद की निगरानी में माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा की पुनर्स्थापना हुई।  मूर्ति स्थापना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर बाबा से आशीर्वाद मांगा।

यह भी पढ़ें | Kashi Dev Deepawali: देखिये, आस्था के रंग में डूबी काशी, PM मोदी ने जलाया देव दीपावली का पहला दीप, चारों ओर जगमगाहट

पुनर्स्थापना के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम प्रांगण में कनाडा से भारत वापस लाई गई माता अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा को पूरे विधि-विधान के साथ पुनर्स्थापित की गई। 

उन्होंने कहा कि 108 वर्ष के पश्चात माता अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा पुनः अपने काशी धाम में वापस आई है।  इसका पूरा श्रेय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री व काशी के सांसद नरेंद्र मोदी को जाता है। उन्होंने कहा कि मैं इस मौके पर प्रदेशवासियों की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूं।










संबंधित समाचार