Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अजय मिश्र को कोर्ट कमिश्नर पद से हटाया गया, विशाल सिंह को मिली जिम्मेदारी

डीएन ब्यूरो

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे से जुड़ी एक बड़ी खबर आयी है। अजय मिश्र को कोर्ट कमिश्नर पद से हटा दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में एक नया मोड़ आया है। अजय मिश्र को कोर्ट कमिश्नर पद से हटा दिया गया है। अजय मिश्र की जगह पर विशाल सिंह को कोर्ट कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बाकी दोनों कोर्ट कमिश्नर बरकरार रहेंगे।

अजय मिश्र पर कोर्ट कमिश्नर रहते हुए मीडिया में जानकारी लीक करने का आरोप है। जानकारी लीक करने पर एक्शन लेते हुए उन्हें इस पद से हटाया गया है। अब विशाल सिंह मुख्य कोर्ट कमिश्नर होंगे।

ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट जमा करने के कोर्ट ने दो दिन की मौहलत दे दी है। दो दिनों में रिपोर्ट तैयार कर इसे कोर्ट में जमा करना होगा। पहले रिपोर्ट 17 मई तक जमा करने के आदेश दिये गये थे।










संबंधित समाचार