वाराणसी: प्रधानमंत्री सूर्य घर हर घर मुफ्त बिजली योजना के तहत किया गया समीक्षा बैठक का आयोजन, निदेशक अनुपम शुक्ला ने की अध्यक्षता

डीएन ब्यूरो

यूपी के वाराणसी में प्रधानमंत्री सूर्य घर हर घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर निदेशक की अध्यक्षता में मिटिंग का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


वाराणसी: प्रधानमंत्री सूर्य घर हर घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत वाराणसी में 75000 सोलर संयंत्र लगाने के लिए निदेशक अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में समीक्षा  बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में योजना को गति प्रदान करने के लिए वाराणसी नगर में कार्यरत कर्मचारियों के साथ आवश्यक कदम उठाने को लेकर चर्चा की गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बैठक में एस डी दूबे (आर. एम. आई.) यूपीनेडा वाराणसी के एसपीओ शश गुप्ता, उपकारी नाथ त्रिपाठी (आर. एम. आई.) PUVVNLनोडल अधिकारी आशीष (EUDD-7) और डवीजनों में तैनात यूपीनेडा के निम्न परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे। जिनमें यूपीनेडा परियोजना अधिकारी एके श्रीवास्तव, यशवंत सिंह, पीपी सिंह, आनंद प्रकाश दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें | वाराणसी: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पीएम मोदी के संसदीय ऑफिस पहुंचे युवा-किसान

यूपीडा निदेशक अनुपम शुक्ला

बैठक में सर्वप्रथम निदेशक यूपीनेडा द्वारा वाराणसी में तैनात कये गए परियोजना अधिकारियो के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करने हेतु निर्देश दिए गए और प्रत्येक परियोजना अधिकारी को प्रतिदिन 100 सोलर संयंत्रो की स्थापना का लक्ष्य दिया गया है। जिससे समेकत रूप से 10 डवीजनों में तैनात किये गए 5 पांच परियोजना अधिकारी प्रतिदिन 500 (पांच सौ) सोलर संयंत्रो की स्थापना को पूर्ण करेंगे।

निदेशक यूपीनेडा द्वारा निर्देशित किया गया कि कम्प्यूटर आपरेटर की आवश्यकता होने पर डवीजनो में तैनात परियोजना अधिकारी स्वेच्छा से नए कम्प्यूटर आपरेटरों को सुनिश्चित करेंगे, और एसपीओ वाराणसी से उनको प्रमाणत करवायेगे।

यह भी पढ़ें | वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी से मिलने वालों की भीड़, लेकिन नहीं मिल रहा समय

निदेशक यूपीनेडा द्वारा निर्देशित किया गया कि नोडल अधकारी (पूर्वाचल विद्युत् वितरण निगम लिमेटेड) द्वारा डिवीजनो में तैनात परियोजना अधकारियो एवं कम्प्यूटर आपरेटरों की बैठने की उचित व्यवस्था की जाएगी एवं बिलंग डेस्क (काउन्टर) के पास प्रधानमंत्री सूर्य घर हर घर मुफ्त बिजली योजना के निःशुल्क आवेदन हेतु सम्बन्धित बैनर एसपीओ वाराणसी द्वारा लगवाया जाएगा।










संबंधित समाचार