वाराणसी: पुलिस ने शराब तस्कर गैंग का किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

जिले में चल रही अवैध शराब के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। पूरी खबर..

Updated : 2 June 2018, 8:07 PM IST
google-preferred

वाराणसी: जिले में चल रही अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्वाट टीम ने मीरजापुर व थाना कछवां क्षेत्र में एक दो वाहनों से 175 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। साथ ही दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गये अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थाने में मुअसं-154/18 के अन्तर्गत धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 420/467/471 का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी ने बताया कि अवैध शराब तस्करी करने वालों को सदर क्षेत्राधिकारी के कुशल दिशा निर्देशन में गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस को दो अलग-अलग गाड़ियों में शराब बरामद हुई है। जहां एक डीसीएम से 145 पेटी अंग्रेजी शराब व जाइलो से 30 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। बरामद शराब मध्यप्रदेश से लाकर बिहार में बेचे जाने के लिए लायी जायी जा रही थी। 
 

Published : 
  • 2 June 2018, 8:07 PM IST

Related News

No related posts found.