वंदिपेरियार दुष्कर्म हत्या मामला: बरी किए गए व्यक्ति के रिश्तेदार ने पीड़िता के परिजनों पर किया हमला

केरल में वंदिपेरियार दुष्कर्म और हत्या मामले में बरी किए गए व्यक्ति के एक रिश्तेदार ने शनिवार को पीड़िता के परिवार के दो सदस्यों पर कथित तौर पर हमला कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 January 2024, 3:44 PM IST
google-preferred

इडुक्की: केरल में वंदिपेरियार दुष्कर्म और हत्या मामले में बरी किए गए व्यक्ति के एक रिश्तेदार ने शनिवार को पीड़िता के परिवार के दो सदस्यों पर कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में बरी हुए अर्जुन के एक रिश्तेदार ने नाबालिग लड़की के पिता और दादा पर वंदिपेरियार शहर के पास एक स्थान पर कथित तौर पर हमला किया। एक स्थानीय अदालत ने अर्जुन को बरी किया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह घटना सुबह करीब 11.30 बजे की है। ऐसा लगता है कि अर्जुन के किसी करीबी रिश्तेदार ने मृतक बच्ची के पिता और दादा पर किसी नुकीली चीज से हमला किया था।’’

इस हमले के बाद फरार हुए आरोपी को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।

यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) अदालत ने 14 दिसंबर को इस मामले में अर्जुन (24) को यह कहते हुए बरी कर दिया था कि अभियोजन पक्ष उन सभी परिस्थितियों को स्थापित करने में विफल रहा, जो आरोपी के अपराध के अनुरूप हैं और उसकी बेगुनाही के साथ असंगत हैं।

इस बीच, केरल उच्च न्यायालय ने चार जनवरी को मामले में अर्जुन को बरी किए जाने के खिलाफ राज्य सरकार की अपील सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गौरतलब है कि छह-वर्षीया बच्ची 30 जून, 2021 को अपने घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली थी। उस वक्त उसके माता-पिता पास के बागान में काम के लिए बाहर गए थे।

पुलिस ने शुरू में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था, लेकिन शव की जांच से पुष्टि हुई कि फांसी पर लटकाने से पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया था।

Published : 
  • 6 January 2024, 3:44 PM IST

Advertisement
Advertisement