जम्मू: जंगलों में लगी भीषण आग, वैष्णों देवी की यात्रा पर लगी रोक

जम्मू में माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत के जंगलों में भीषण आग लगने के कारण वैष्णो देवी यात्रा को रोक दिया गया है। इसके साथ ही मन्दिर जाने वाले सभी रास्तों को भी बन्द कर दिया गया है। पूरी खबर..

Updated : 24 May 2018, 9:46 AM IST
google-preferred

जम्मू: हिंदू तीर्थ स्थल माता वैष्णो देवी की त्रिकुटा पहाड़ियों में भयानक आग लगने के कारण यात्रा पर रोक लगा दी गई है। आग के विकाराल रूप को देखते हुए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। इसके साथ ही मन्दिर जाने वाले सभी रास्तों को भी बन्द कर दिया गया है।

माता के दर्शन के लिए जा रहे भक्तों को आग से उठ रहे धुंआ से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कई यात्रियों को सांस लेने में दिक्कते आ रही है। वायुसेना के साथ एनडीआरएफ, दमकल विभाग और अन्‍य विभागों की मदद से आग पर काबू पाने का काम किया जा रहा है। 

माता वैष्‍णोदेवी की यात्रा पर रोक के कारण कटरा में काफी संख्‍या में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई है। प्रशासन का कहना है कि जैसे ही आग पर काबू पा लिया जाएगा वैसे ही यात्रा को फिर से शुरू कर दिया जाएगा।

Published : 
  • 24 May 2018, 9:46 AM IST

Related News

No related posts found.