

फरेंदा कस्बे में स्थित वी मार्ट में खरीदारी करने आए पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के परिवार के 6 साल की मासूम बच्ची के साथ वी मार्ट पर तैनात गार्ड ने छेड़खानी की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा कस्बे में स्थित वी मार्ट में खरीदारी करने आए पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के परिवार के 6 साल की मासूम बच्ची के साथ V मार्ट पर तैनात गार्ड ने छेड़खानी की।
परिजनों को इस कृत्य के बारे में पता चलते ही वी मार्ट का माहौल खराब हो गया।
सूचना पर पुलिस पुलिस ने बच्ची के पिता की तहरीर पर वी मार्ट के गार्ड के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 185/24 धारा 354 ख, 7/8 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर अन्य विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
इस मामले में फरेंदा थानेदार अंकित सिंह ने बताया कि वी मार्ट के गार्ड पवन पाण्डेय पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्यवाही की जा रही है।