महराजगंज में वी-मार्ट की गुंडागर्दी, नगर पालिका का चबूतरा तोड़ चारों तरफ किया अतिक्रमण, FIR की मांग
शहर को साफ-सुथरा और अतिक्रमण मुक्त बनाने की नगर पालिका परिषद की पहल को रिटेल चेन कंपनी वी-मार्ट खूब पलीता लगा रही है। वी-मार्ट मॉल ने कार्पोरेट कल्चर के विपरीत जाकर गुंडागर्दी का रूख अख्तियार करते हुए नगर पालिका के चबूतरों और स्ट्रक्चरों को तोड़कर कई जगह अपनी अवैध होर्डिंग लगा रखी है। प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने इस मामले में वी-मार्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।