बैंक्वेट हॉल में अचानक दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस को भी नहीं छोड़ा; जानें पूरा मामला
बैंक्वेट हॉल में अचानक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मामला इतना बिगड़ गया कि पुलिस भी खसीटें में आ गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उत्तराखंड: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता स्थित विकासपुरी नंबर दो में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सप्ताह पहले बैंक्वेट हॉल में हुई हजारों के सामान की चोरी को पुलिस ने मामूली तोड़फोड़ मान लिया और संबंधित मुकदमे में चोरी की धाराएं नहीं जोड़ीं। इसके बाद पीड़ित ने एसपी सिटी से शिकायत कर पुलिस पर लापरवाही और मामले को दबाने का आरोप लगाया। एसपी सिटी के निर्देश के बाद अब पुलिस चोरी की धाराएं बढ़ाने की बात कह रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बिन्दुखत्ता विकासपुरी नं. दो निवासी विजय देवराड़ी पुत्र भवानी दत्त देवराड़ी ने बताया कि 22 मार्च की रात को कुछ अज्ञात लोग उनके देवभूमि नामक बैंक्वेट हॉल में घुस आए। उन्होंने बैंक्वेट हॉल में तोड़फोड़ की और बैंक्वेट हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे, डीबीआर, पानी की मोटर मशीन और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए।
घटना का पता तब चला जब पड़ोसियों ने शोर मचाया और बताया कि बैंक्वेट हॉल में कुछ चोर घुस आए हैं। जब विजय देवराड़ी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि हॉल का सारा सामान बिखरा पड़ा था और कई महत्वपूर्ण उपकरण गायब थे। उन्होंने तुरंत 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन जब पीड़ित ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की तो पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं ली। इसके बजाय पुलिस ने तोड़फोड़ का मामला दर्ज कर लिया और चोरी की घटना को नजरअंदाज कर दिया। विजय देवराड़ी के मुताबिक इससे पहले भी अज्ञात लोगों ने उनके बैंक्वेट हॉल को निशाना बनाया था। बीते शनिवार की रात चोरों ने पानी की टंकी तोड़ दी और फिर लगे सीसीटीवी कैमरे चुरा ले गए। पीड़ित का कहना है कि कुछ लोग साजिश के तहत उनके बैंक्वेट हॉल को निशाना बना रहे हैं।
एसपी सिटी से की शिकायत
यह भी पढ़ें |
Haridwar Crime: भेल के सेंट्रल स्टोर से एक करोड़ की चोरी, पुलिस के हत्थे ऐसे चढ़ा आरोपी
पुलिस की लापरवाही और मामले को दबाने की कोशिश से नाराज विजय देवराड़ी ने एसपी सिटी प्रकाश चंद्र आर्य से शिकायत की। उनके निर्देश पर पुलिस अब चोरी की धाराएं जोड़ने की बात कह रही है। पीड़ित ने बताया कि घटना को एक सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही नैनीताल एसएसपी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी देंगे। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही और ढिलाई के चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हैं।