

उत्तराखंड विधानसभा ने 2023-24 के लिए राज्य का 77,407.08 करोड़ रुपये का बजट पारित कर दिया, जिसके बाद विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गैरसैंण (उत्तराखंड): उत्तराखंड विधानसभा ने बृहस्पतिवार को 2023-24 के लिए राज्य का 77,407.08 करोड़ रुपये का बजट पारित कर दिया, जिसके बाद विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
विपक्षी सदस्यों की गैर-मौजूदगी में ध्वनि मत से बजट पारित कर दिया गया। इससे पहले विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया था।
राज्य विधानसभा में बुधवार को बजट पेश किया गया, जिसमें शिक्षा और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा, युवा, महिला और बाल कल्याण जैसे विभागों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है।
No related posts found.