उत्तराखंड: बीजेपी नेता के खिलाफ युवती से बलात्कार-मारपीट करने का मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड के एक भाजपा नेता पर एक युवती ने उसके साथ बलात्कार और मारपीट करने का आरोप लगाया गया। पुलिस ने आरोपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पढिये, पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 June 2020, 3:32 PM IST
google-preferred

देहरादून:  रुद्रपुर में बीजेपी के एक युवा नेता के खिलाफ एक युवती ने उसके साथ बलात्कार और मारपीट का आरोप  लगाया है। पुलिस ने पीडित युवती की शिकायत पर आरोपी नेता के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी नेता फिलहाल फरार बताया जा रहा है और पुलिस ने उसकी धरपकड़ शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक रूद्रपुर में ट्रांजिट कैम्प की रहने वाली एक युवती ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि ठाकुर नगर निवासी युवक सुरेश विश्वास द्वारा उसके साथ बलात्कार किया गया और मारपीट भी की गई। आरोपी युवक ने उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित युवती ने मामले में ट्रांजिट कैम्प पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी। 

महिला की शिकायत पर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376, 504,506 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक सुरेश विश्वास बीजेपी का नेता बताया जा रहा है और वह बीजेपी में कई पदों पर भी रहा है।

ट्रांजिट कैम्प थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। 
 

Published :