Uttarakhand: गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में दो और शव बरामद, जानिये इस त्रासदी में कितनी मौतें हुईं अब तक

उत्तराखंड में गौरीकुंड भूस्खलन में मारे गए दो और व्यक्तियों के शव बरामद किये गए हैं, जिससे इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 August 2023, 1:28 PM IST
google-preferred

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में गौरीकुंड भूस्खलन में मारे गए दो और व्यक्तियों के शव बरामद किये गए हैं, जिससे इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रुद्रप्रयाग आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने कहा कि चार अगस्त की इस घटना में 13 लोग अब भी लापता हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों शव शुक्रवार को मंदाकिनी नदी के किनारे पाये गये और उनकी पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं।

भूस्खलन प्रभावित इलाके में 22 दिनों से तलाशी अभियान जारी है।

गौरीकुंड में डाट पुलिया के पास अचानक आई बाढ़ के कारण हुए भारी भूस्खलन की वजह से 23 लोग बह गये थे, जिनमें से 10 के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि 13 अब भी लापता हैं।

No related posts found.