Uttarakhand: चमोली में पुलिस ने स्मैक के साथ एक को किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के चमोली जिले की पुलिस ने सात ग्राम से अधिक स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक देहरादून-गौचर हैलीकॉप्टर सेवा के जरिए कथित तौर पर स्मैक की आपूर्ति कर रहा था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस ने स्मैक के साथ एक को किया गिरफ्तार
पुलिस ने स्मैक के साथ एक को किया गिरफ्तार


गोपेश्वर: उत्तराखंड के चमोली जिले की पुलिस ने सात ग्राम से अधिक स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक देहरादून-गौचर हैलीकॉप्टर सेवा के जरिए कथित तौर पर स्मैक की आपूर्ति कर रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चमोली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, युवक को रविवार को गौचर हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से सात ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की गयी।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत गौचर हवाई पट्टी पर 31 वर्षीय आलोक थपलियाल को 07.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हेलीकॉप्टर से देहरादून से गौचर तक स्मैक लाता था और वहां युवाओं को ऊंचे दामों में बेचता था ।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड के चमोली में नाबालिग के अपहरण के प्रयास के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली कर्णप्रयाग में मामला दर्ज किया गया है । आरोपी के विरुद्ध पहले भी कर्णप्रयाग में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज है ।










संबंधित समाचार