Uttarakhand News: हल्द्वानी में फायर सीजन को लेकर तराई पूर्वी डिवीजन अलर्ट मोड पर, जानें कैसे ?

हल्द्वानी में आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए तराई पूर्वी वन प्रभाग डिवीजन ने पूरी तैयारी कर ली है। क्या तैयारी, जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 March 2025, 4:41 PM IST
google-preferred

हल्द्वानी: लालकुआँ हल्द्वानी फायर सीजन को देखते हुए तराई पूर्वी वन प्रभाग पूरी से तरह से अलर्ट है। इस बार बारिश कम होने के कारण आगजनी की घटनाओं में बढोत्तरी हो सकती है। जिसको रोकने के लिए तराई पूर्वी वन प्रभाग डिवीजन ने पूरी तैयारियां कर ली है। डिवीजन को दो ब्लॉकों में बाटा गया है जिसमें फायर वाचरों की तैनाती कर दी गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, आग पर कड़ी निगरानी रखने के लिए रेंज स्तर पर विशेष टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है। वहीं विभाग ने 18001804075 टोल फ्री नबंर जारी किया है जिस पर सूचना मिलते ही विशेष टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो जायेगी। 

इस दौरान कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए तराई पूर्वी वन प्रभाग डिवीजन गौला के उप प्रभागीय वनाधिकारी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि 15 फरवरी से 15 जून तक फायर सीजन रहता है। तथा वनाग्नि को लेकर वन विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि इस बार हमने विगत वर्षों से अलग तरीके से दिसम्बर और जनवरी के महीने में तैयारियां पूरी कर ली है। 

जोशी ने आगे कहा कि जिसके लिए डिवीजन की सभी रेंजों में क्रू स्टेशन बनाए गए हैं। इसके साथ ही फायर वाचरों के अलावा आउटसोर्स के माध्यम से वन कर्मचारी तैनात किए हैं। क्षेत्र में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर क्रू स्टेशन की टीम त्वरित कार्रवाई करेंगी। उन्होंने कहा कि गोष्ठियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया है। साथी वन क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 

जोशी कहते हैं, वही जन सहभागिता की ओर ज्यादा ध्यान दिया है। उन्होंने जगंलों में लगने वाली आग को लेकर जनता से सहयोग करने की अपील की है। ताकि आगजनी घटना से निपटा जा सकें। कुल मिलाकर इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए वन विभाग पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है। अब देखना यह होगा कि विभाग आगजनी की घटनाओं से कैसे निपटता है और लोगों का कितना सहयोग विभाग को मिल पाता है।