उत्तराखंड: निर्माणाधीन ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन की सुरंग में आग लगी

ऋषिकेश: यहां निर्माणाधीन ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन की एक सुरंग में रखे रसायनिक पदार्थ में आग लग गयी । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 November 2023, 1:13 PM IST
google-preferred

ऋषिकेश: यहां निर्माणाधीन ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन की एक सुरंग में रखे रसायनिक पदार्थ में आग लग गयी ।

हालांकि, दुर्घटना में किसी तरह के जान माल की कोई हानि नहीं हुई ।

यहां स्थित रेल विकास निगम लिमिटेड के परियोजना निदेशालय के मुख्य परियोजना प्रबंधक अजित सिंह यादव ने सोमवार को बताया कि रविवार की शाम को यह घटना परियोजना की सुरंग संख्या 15 में हुई जहां रखे रासायनिक पदार्थ में अचानक आग लग गयी ।

उन्होंने बताया कि आग पर आधा घंटे में काबू पा लिया गया और घटना में किसी तरह के जान—माल का नुकसान नहीं हुआ ।

यादव ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मौजूद सभी मजदूरों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुरंग में पानी के रिसाव को रोकने के लिए प्रयुक्त होने वाले रसायन में आग लगी थी।

आग बुझाने के एक घंटे बाद कार्यस्थल पर फिर से काम शुरु कर दिया गया और अब वहां स्थिति पूरी तरह से सामान्य है ।

Published : 
  • 6 November 2023, 1:13 PM IST

Advertisement
Advertisement