Uttarakhand: कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के पांखरो रेंज में वृद्ध बाघिन की मौत, जानिये पूरा अपडेट

उत्तराखंड के कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के कालागढ़ वन प्रभाग के पांखरो रेंज में एक वृद्ध बाघिन की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 May 2023, 3:57 PM IST
google-preferred

ऋषिकेश: उत्तराखंड के कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के कालागढ़ वन प्रभाग के पांखरो रेंज में एक वृद्ध बाघिन की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रभागीय वन अधिकारी नीरज शर्मा ने रविवार को बताया कि वन कार्मियों को गश्त के दौरान एक नाले में यह बाघिन बहुत बुरी अवस्था में पड़ी मिली।

उन्होंने बताया कि बाघिन को नाले से निकालकर तत्काल कॉर्बेट के सांवल देह स्थित बचाव केंद्र ले जाने की व्यवस्था की गई, लेकिन इसी बीच उसने दम तोड़ दिया।

शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशा-निर्देशों के अनुसार बाघिन के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और फिर उसे दफना दिया गया।

वन अधिकारी ने बताया कि बाघिन की उम्र 12 साल से अधिक थी।

Published : 

No related posts found.