Uttarakhand: इंग्लैंड लिए रवाना हुवे सीएम धामी,ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए लंदन में करेंगे रोड शो

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड में दिसंबर में होने वाले 'वैश्विक निवेशक सम्मेलन' के लिए प्रवासी भारतीयों और अंतरराष्ट्रीय उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को इंग्लैंड रवाना हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

इंग्लैंड लिए रवाना हुवे सीएम धामी
इंग्लैंड लिए रवाना हुवे सीएम धामी


देहरादून: उत्तराखंड में दिसंबर में होने वाले 'वैश्विक निवेशक सम्मेलन' के लिए प्रवासी भारतीयों और अंतरराष्ट्रीय उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को इंग्लैंड रवाना हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' के जरिए इस संबंध में सूचना साझा करते हुए कहा, ‘‘सशक्त उत्तराखंड के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु दिसंबर में आयोजित होने वाले ‘वैश्विक निवेशक सम्मेलन’ में प्रवासी भारतीयों एवं अंतरराष्ट्रीय उद्योगपतियों से मुलाकात करने तथा उन्हें इसमें आमंत्रित करने हेतु आज लंदन और बर्मिंघम की यात्रा पर जा रहा हूं।’’

उत्तराखंड को निवेश के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ प्रदेश बताते हुए धामी ने विश्वास जताया कि विदेश से भी लोग यहां निवेश के लिए आएंगे जिससे रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध होने के साथ ही उत्तराखंड के विकास को और नई गति मिलेगी ।

मुख्यमंत्री की अगुवाई वाला प्रतिनिधिमंडल चार दिवसीय यात्रा के दौरान उद्योगपतियों के साथ बैठकें करने के अलावा रोड शो करेगा और उन्हें प्रदेश में होने वाले सम्मेलन में भाग लेने तथा निवेश के लिए आमंत्रित करेगा।










संबंधित समाचार