उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में भूस्खलन की चपेट में आई कार, सात से अधिक लोगों की मौत की आशंका

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार को एक कार के भूस्खलन की चपेट में आने से उसमें सवार सात से अधिक लोगों की मौत हो जाने की आशंका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 October 2023, 11:58 AM IST
google-preferred

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार को एक कार के भूस्खलन की चपेट में आने से उसमें सवार सात से अधिक लोगों की मौत हो जाने की आशंका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक धारचूला के उप जिलाधिकारी दिवेश शास्नी ने बताया कि दुर्घटना धारचूला उपमंडल में कैलाश मानसरोवर मार्ग पर थाक्ती में अपराह्न करीब दो बजे हुई ।

उन्होंने बताया कि कार बूंदी से आ रही थी और थाक्ती में पहाड़ी से अचानक भूस्खलन का मलबा उस पर आ गिरा ।

अधिकारी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि हादसे के वक्त कार में सात से अधिक लोग सवार थे ।

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल के जवान और सैन्यकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया । अभियान अभी जारी है ।

 

No related posts found.