Uttarakhand Assembly Polls: उत्तराखंड चुनाव की तैयारी में जुटी आप, अरविंद केजरीवाल नौ अगस्त को देहरादून में करेंगे रोड शो

उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभी से शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में अरविंद केजरीवाल नौ अगस्त को देहरादून में रोड शो करने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 August 2021, 4:54 PM IST
google-preferred

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में केजरीवाल लगातार दूसरे महीने उत्तराखंड जाएंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को देहरादून में पहला रोड शो करेंगे। इसके साथ ही वो पहली बार दून की जनता से आमने-सामने रूबरू होंगे। दून में केजरीवाल हाथीबड़कला से घंटाघर तक रोड शो करेंगे। 

रोड शो सुबह 11 बजे हाथीबड़कला से शुरू होगा, जो घंटाघर से होकर वापस सर्वे चौक पर खत्म होगा। इसके बाद वह प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। जिसमे कुछ घोषणाएं भी कर सकते हैं। बतादें कि विगत 11 जुलाई को अरविंद केजरीवाल देहरादून आए थे। इस दौरान उन्होंने चुनाव जीतने पर प्रदेशवासियों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की थी। 

इस बार वो राजपुर रोड से सर्वे चौक तक रोड शो की तर्ज पर लोगों से मिलेंगे। साथ ही दोपहर बाद उनका सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में चुनिंदा लोगों के साथ संवाद का भी कार्यक्रम है। 

No related posts found.