यहां देखें, यूपी में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती की मेरिट सूची
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने प्राथमिक स्कूलों के लिए सहायक अध्यापकों के नियुक्ति के लिए अंतिम चयन सूची जारी कर दी है। इस सूची को इच्छुक लोग यहां देख सकते हैं..
लखनऊ: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा राज्य के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती की मेरिट सूची जारी कर दी गयी है। इसके साथ ही राज्य में यूपी में सहायक अध्यापकों के चयन/नियुक्ति का लंबे समय से अटका मामला भी खत्म हो गया है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा कुल 67 हजार आठ सौ 67 सहायक अध्यापकों के अंतिम चयन की सूची मंगलवार को जारी कर दी गयी है। लिखित परीक्षा में 1133 एसटी अभ्यर्थी नहीं मिलने के चलते उनकी सीट खाली रखी गई है।
यह भी पढ़ें |
UP Teacher Recruitment: यूपी के इन प्राथमिक विद्यालयों में 31661 शिक्षकों की तैनाती, जिला आवंटन सूची भी जारी
इच्छुक उम्मीदवार मेरिट सूची को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
राज्य में सभी 75 जिलों की मेरिट लिस्ट कुल 2715 पेज में जारी की गई है। अभ्यर्थियों को अब काउंसलिंग के दौरान आवेदन पत्र में प्रस्तुत प्रमाण पत्रों को प्रस्तुत करना होगा। 69 हजार शिक्षक भर्ती में सफल 1.46 लाख अभ्यर्थियों में से लगभग नौ हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किए हैं। शिक्षक भर्ती में लगभग 1.37 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इसमें पहली मेरिट लिस्ट में 67,867 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती: पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, सामने आया चौंकाने वाला खेल