Uttar Pradesh: योगी सरकार युवाओं के लाई नई स्कीम,जानिए क्या है ये सौगात

डीएन ब्यूरो

यूपी की योगी सरकार ने विदेशी भाषाओं की ट्रेनिंग को लेकर अनूठी पहल की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

योगी सरकार युवाओं के लाई नई स्कीम
योगी सरकार युवाओं के लाई नई स्कीम


लखनऊ: यूपी की योगी सरकार युवाओं के कौशल को निखारकर और उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए नए-नए कार्यक्रम ला रही है। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत यह अनूठी पहल की गई है। इसके तहत लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़, अयोध्या, प्रयागराज, झांसी और बांदा जिलों के छात्रों को विदेशी भाषाओं की फ्री ट्रेनिंग देने की तैयारी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सरकार का मानना है कि विदेशी भाषाएं सीखकर युवा अपनी स्किल बढ़ा सकते हैं और करियर में ग्रोथ पा सकते हैं।

जानकारी के अनुसार यह ट्रेनिंग अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के विशेषज्ञ संकाय द्वारा दी जाएगी। इसका पूरा खर्च यूपी कौशल विकास मिशन उठाएगा। विदेशी भाषाओं के प्रशिक्षण सत्र इन सभी जिलों में होंगे, जिसकी कुल अवधि 192 घंटे होगी। इनका संचालन वीकेंड में होगा।

प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम उन छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, जो अपने नियमित कामकाजी घंटों के अलावा अपने भाषा कौशल को बढ़ाना चाहते हैं।

इसमें इंजीनियरिंग, पर्यटन और आतिथ्य प्रबंधन के स्नातक छात्र और फ्रांस, कनाडा जैसे फ्रेंच भाषी देशों में रोजगार की इच्छा रखने वाले नर्सिंग और हेल्थकेयर पेशेवर शामिल हैं।










संबंधित समाचार