Uttar Pradesh: रायबरेली में महिला सुरक्षा राम भरोसे, जानिए पूरा मामला

यूपी के रायबरेली में सुरक्षा को लेकर पुलिस के दावों की पोल खुल गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 September 2024, 7:09 PM IST
google-preferred

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा (Women's Safety) को लेकर बड़े -बड़े दावे किये जाते हैं, लेकिन रायबरेली (Rae Bareli) में महिला सुऱक्षा को लेकर पुलिस (Police) तंत्र की पोल खुल गई है। शहर कोतवाली की किला बाजार चौकी में मामले की शिकायत करने पहुंची एक महिला (Women) ने एक दरोगा (Inspector) पर हाथ मरोड़कर बदसलूकी करने का आरोप (Allegation)लगाया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला शहर कोतवाली की किला बाजार चौकी (City police station's fort market post) का है।

जानकारी के अनुसार महिला न्याय की आश में आपबीती शिकायत को लेकर किला बाजार चौकी पहुंची लेकिन वहां तैनात दरोगा ने कथित तौर पर महिला के साथ बदसलूकी की और मामले में फंसाने की धमकी दी।

महिला ने लगाया बदसलूकी का आरोप

पीड़िता का बयान
पीड़ित महिला ने बताया कि ससुराल जनों ने उसे तीन दिन तक बन्धक बनाकर रखा था। इसी मामले की शिकायत लेकर वह शहर कोतवाली की किला बाजार चौकी पहुंची। लेकिन चौकी में तैनात दरोगा अजय मलिक ने उस पर दबाव बनाया और हाथ मरोड़कर बदसलूकी की।

पुलिस की कार्रवाई
हालांकि महिला के इन आरोपों पर अभी तक पुलिस का बयान सामने नहीं आया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि इस मामले में कब और किसके खिलाफ कार्रवाई होगी?