Uttar Pradesh: देवरिया में हाथों में झाड़ू लेकर महिलाएं हुई लामबंद, जानिए क्यों उतरी सड़कों पर

उत्तर प्रदेश के देवरिया में बुधवार को महिलाएं ने देशी शराब का ठेका खुलने का विरोध किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 May 2024, 5:32 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद के लार थाना क्षेत्र स्थित तकिया धरहरा गांव की सैकड़ों महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर हैं। ग्रामीण महिलाएं ने हाथ में झाड़ू लेकर देशी शराब का ठेका खुलने का विरोध कर रही है। हजारों ग्रामीण लामबंद होकर सड़क पर उतर गए। गांव की  महिलाएं गांव के मुख्य रोड पर खुले रहे सरकारी देसी शराब की दुकान का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से शिकायत के बाद भी जब शराब भट्ठी बनाने का काम नहीं रुका तो ग्रामीण महिलाएं प्रदर्शन पर उतारू हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गांव की महिलाओं का कहना है कि गांव में आने-जाने का यह प्रमुख रास्ता है। हमारी बहन-बेटियां इसी रास्ते अपने दैनिक कार्यों के लिए घर से निकलती है। शराब की दुकान खुल जाने से महिलाओं की काफी परेशानियां बढ़ जाएंगी।

तकिया धरहरा के महिला-पुरुषों ने  मांग करते हुए कहा कि तत्काल गांव के मुख्य मार्ग से देसी शराब की दुकान हटा ली जाए नहीं तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

ग्राम प्रधान ने कहा कि सरकारी देसी शराब की दुकान को हटाए जाने के लिए यह ग्रामीण जनता मांग कर रही है कि देसी शराब की दुकान गांव के मुख्य मार्ग से हटना चाहिए ।
 

Published : 
  • 22 May 2024, 5:32 PM IST

Advertisement
Advertisement