Uttar Pradesh: मेरठ में विश्‍वविद्यालय के छात्र ने छत से कूदकर आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक 19 वर्षीय छात्र ने निजी विश्वविद्यालय के छात्रावास की इमारत से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 December 2023, 3:24 PM IST
google-preferred

मेरठ:  उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक 19 वर्षीय छात्र ने निजी विश्वविद्यालय के छात्रावास की इमारत से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जानी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रजंत त्यागी ने बताया कि घटना रविवार की देर रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय के छात्रावास की है।

त्यागी ने बताया कि छात्रावास की इमारत की छत से कूदकर शशि रंजन (19) नाम के छात्र ने आत्महत्या कर ली, वह बिहार के सीतामढ़ी जिले का निवासी था।

उन्होंने बताया कि छात्र को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

थाना प्रभारी ने बताया कि कुमार बीसीए प्रथम वर्ष का छात्र था। उन्होंने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

उन्होंने बताया कि संभवत: प्रथम दृष्टया घटना की वजह प्रेम प्रसंग हो सकती है। मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।

उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

इससे पहले शनिवार दोपहर परतापुर बाईपास के एमआईटी कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र शिवम का शव उसके कमरे के पंखे से लटका मिला था। दोनों ही छात्र बिहार के निवासी थे।

Published : 
  • 18 December 2023, 3:24 PM IST

Related News

No related posts found.