उत्तर प्रदेश: कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार महिला समेत दो लोगों की मौत

जालौन जिले के कुठौंद क्षेत्र में मंगलवार शाम एक कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई तथा इतने ही अन्य घायल हो गए। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 November 2023, 11:04 AM IST
google-preferred

जालौन: जिले के कुठौंद क्षेत्र में मंगलवार शाम एक कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई तथा इतने ही अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कुठौंद कोतवाली क्षेत्र के मदनेपुर गांव के पास एक कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार राजेंद्र प्रसाद (34) और उसकी सास राम जानकी (62) सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना के समय अंजलि नामक महिला अपनी पांच वर्षीय बेटी संजना के साथ किसी व्यक्ति का इंतजार कर रही थी। लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों मां-बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने बताया कि आसपास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने राजेंद्र प्रसाद एवं उसकी सास राम जानकी को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल अंजलि एवं संजना को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

Published : 
  • 15 November 2023, 11:04 AM IST

Advertisement
Advertisement