

यूपी के बहराइच में निर्माणाधीन होटल की छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत हो गई जबकि मलबे में दबने से 15 मजदूर घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बहराइच: यूपी के बहराइच जिले में बीती रात एक निर्माणाधीन होटल की छत ढहने से उसमें काम कर रहे दो मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई वहीं 15 अन्य घायल हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज समेत एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा उस समय हुआ जब होटल के एक हिस्से में प्रेशर मशीन से स्लैब डाली जा रही थी।
यह घटना जिले के मशहूर होटल लेजर रिसोर्ट के दूसरे हिस्से में निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुई है।होटल की लगभग छह हजार स्क्वॉयर फीट छत की स्लैब डालने के लिए लखनऊ के एक ठेकेदार ने सेंटरिंग लगाई थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारइसमें आधा काम वो दिन में ही पूरा कर चुका था, बाकी तीन हजार स्क्वॉयर फीट छत पर रात में प्रेशर मशीन से स्लैब डालने का काम किया जा रहा था।इसी दौरान सेंटरिंग टूट जाने की वजह से छत मलबे में तब्दील हो गया और उस पर काम कर रहे मजदूर नीचे गिर गए।