Uttar Pradesh: अमेठी में अनियंत्रित बाइक की टक्कर से दो व्यक्तियों की मौत, तीन अन्य घायल

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के पास सोमवार को एक बाइक की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2023, 9:30 AM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश: अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के पास सोमवार को एक बाइक की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले बृजलाल यादव (65) गांव में ही सड़क किनारे अपनी किराने की दुकान पर दोपहर बाद ग्राहकों को सामान दे रहा था, उसी बीच तेज रफ़्तार में बाइक से आ रहे दो युवक अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गए।

उन्होंने बताया कि बाइक की टक्कर से बृजलाल यादव की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि इस घटना में घायल हीरा मौर्य (25) की ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में एक महिला समेत तीन अन्य लोग घायल हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर किया गया है।

जगदीशपुर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।