Uttar Pradesh: हापुड़ में मामूली टक्कर विवाद में दो समुदाय में मारपीट, युवक की मौत ,तीन लोग गिरफ्तार

हापुड़ में दो समुदाय के लोगों के बीच मामूली विवाद के बाद हुए झगड़े में एक युवक की मौत होने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 October 2023, 4:18 PM IST
google-preferred

हापुड़: हापुड़ में दो समुदाय के लोगों के बीच मामूली विवाद के बाद हुए झगड़े में एक युवक की मौत होने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि इरशाद (24) मंगलवार रात को दशहरे का मेला देख कर लौट रहा था तभी बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में उसकी मोटरसाइकिल से एक भोजनालय में भोजन कर रहे एक व्यक्ति को मामूली टक्कर लग गई। वह व्यक्ति अपने दो सहयोगियों के साथ वहां था। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विवाद ने तूल पकड़ लिया और दोनों समुदाय के लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस बीच इरशाद सड़क पर गिर गया और उसके सिर पर गंभीर चोट आई।

हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि इरशाद के परिजन को जब घटना की जानकारी मिली तो वे भी वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इरशाद को अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन की शिकायत के आधार पर बुधवार को कम से कम छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मनीष फौजी, दीपक और योगेश को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है, हालांकि हालात पूरी तरह से शांतिपूर्ण हैं।

No related posts found.