

वांडा जिले के कमासिन क्षेत्र में अपने घर में सो रहे दो सगे भाइयों की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गयी।
बांदा: जिले के कमासिन क्षेत्र में अपने घर में सो रहे दो सगे भाइयों की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि मुसीवां गांव में सोमवार की रात जानकी शरण यादव के बेटे अंकित यादव (10) और रोहित यादव (सात) सो रहे थे। इसी दौरान सांप ने उन्हें काट लिया, जिससे दोनों की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि सांप ने बच्चों की मां को भी काटा था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी जान बच गयी ।
एएसपी ने बताया कि दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है और प्रभावित परिवार को नियमों के तहत आर्थिक मदद दी जाएगी।
No related posts found.