Uttar Pradesh: देवरिया में दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आए दो कांवड़ियों की मौत

देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली पर डीजे बजाते चल रहे दो कांवड़ियों की 11 हजार वोल्टेज के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 31 July 2023, 7:06 PM IST
google-preferred

देवरिया: देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली पर डीजे बजाते चल रहे दो कांवड़ियों की 11 हजार वोल्टेज के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता नवीन मिश्र ने बताया कि रविवार एवं सोमवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे कांवड़ियों का एक समूह सरयू नदी से जल भरने के लिए मदनपुर थाना अंतर्गत ग्राम सोनार टोली से चला था, लेकिन बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार के पास विनोबापुर गांव के निकट पहुंचते ही ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया।

उन्होंने बताया कि डीजे की ऊंचाई अधिक होने के कारण वह 11 हजार वोल्टेज की तार से स्पर्श कर गया, जिससे यह हादसा हुआ।

पुलिस के अनुसार इस हादसे में दो युवकों की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान अमन गुप्ता (19) एवं दीपक राजभर (18) के रूप में हुई जो सोनार टोली के रहने वाले थे।

उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में दो अन्य युवक भी झुलस गए हैं, जिनका इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज, देवरिया में चल रहा है।

प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस ने शवों का पंचनामा कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Published : 
  • 31 July 2023, 7:06 PM IST

Advertisement
Advertisement