Uttar Pradesh: पीलीभीत में बाघ का आतंक,मछली मारने गए युवक को बनाया निवाला,अधखाया शव बरामद

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज से सटे संडई गांव में मछली पकड़ने गए एक ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसका अधखाया शव बृहस्पतिवार को गन्ने की खेत से बरामद किया गया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पीलीभीत में बाघ का आतंक
पीलीभीत में बाघ का आतंक


पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज से सटे संडई गांव में मछली पकड़ने गए एक ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसका अधखाया शव बृहस्पतिवार को गन्ने की खेत से बरामद किया गया । वन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला वन अधिकारी (सामाजिक वानिकी) संजीव कुमार ने बताया कि एक युवक की बाघ के हमले में मौत हुई है। उन्होंने बताया कि उसकी कमर के ऊपर का हिस्सा बाघ खा गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अधिकारी ने बताया कि साथ ही बाघ को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गजरौला थाना क्षेत्र की माला कॉलोनी निवासी रघुनाथ (32) अपने साथी के साथ बुधवार देर शाम मछली पकड़ने गया था, तभी उस पर बाघ ने हमला कर दिया ।

कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस ने ड्रोन की मदद से मौके से आधा किलोमीटर दूर गन्ने के खेत से शव बरामद किया। उन्होंने बताया कि कर्मियों ने गोली चला कर बाघ को वहां से भगाया ।










संबंधित समाचार