Uttar Pradesh: बरेली में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर डेढ़ करोड़ रुपये कीमत के मादक पदार्थ जब्त किये
बरेली में ‘एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स’ (एएनटीएफ) ने सैटेलाइट पुल से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की मॉर्फिन (एक तरह का मादक पदार्थ) बरामद की है और मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बरेली: बरेली में ‘एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स’ (एएनटीएफ) ने सैटेलाइट पुल से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की मॉर्फिन (एक तरह का मादक पदार्थ) बरामद की है और मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस की एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनीता चौहान ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एएनटीएफ टीम ने घेराबंदी कर तस्करों को सैटेलाइट पुल से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली, 26 लाख रूपये की स्मैक के साथ यूपी के नशा तस्कर को दबोचा
उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से दो मोबाइल, 520 रुपये और 715 ग्राम मॉर्फिन बरामद की गयी जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गयी है।
सीओ ने बताया कि आरोपियों की पहचान कटरा चांद खां निवासी संचित शर्मा, मोहित मौर्य उर्फ शूटर और जगतपुर निवासी हर्ष गुप्ता उर्फ सुनार के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: शादी का झांसा देकर दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म, एक हुई गर्भवती तो मुकरा आरोपी
उन्होंने कहा, ‘‘पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे मॉर्फिन मणिपुर से खरीदकर ट्रेन से लाते थे और दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश में बेच देते।’’
बारादरी पुलिस ने तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।