Uttar Pradesh: रायबरेली में सड़क हादसे में स्कूली छात्रा समेत तीन घायल
रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली थाना क्षेत्र में सलोन-मानिकपुर मार्ग पर शुक्रवार को एक स्कूल बस और पर्यटक बस के बीच टक्कर होने से एक स्कूली छात्रा समेत तीन लोग घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
रायबरेली: जिले के सलोन कोतवाली थाना क्षेत्र में सलोन-मानिकपुर मार्ग पर शुक्रवार को एक स्कूल बस और पर्यटक बस के बीच टक्कर होने से एक स्कूली छात्रा समेत तीन लोग घायल हो गये।
पुलिस के मुताबिक, घायल बच्ची का इलाज प्रतापगढ़ के भवानीगंज अस्पताल में चल रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सुबह सलोन के मटका स्थित निमिषा कॉन्वेंट स्कूल की बस प्रतापगढ़ जिले की सीमा से लगे भवानीगंज क्षेत्र से करीब 40 बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। पुलिस ने बताया कि जैसे ही बस सलोन-मानिकपुर मार्ग पर टेढ़वापुल के पास पहुंची, उसकी दिल्ली की ओर से आ रही पर्यटक बस से टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में स्कूली बच्चों से भरी वैन और कार में आमने-सामने की भीषण भिड़ंत
पुलिस ने बताया कि हादसे में स्कूल बस चालक संजय कुमार पांडे और क्लीनर कंधई मटका घायल हो गए। उन्होंने बताया कि वहां पहुंचे स्थानीय लोगों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एक छात्रा, अनन्या पांडे (सात साल) घायल हो गई और उसका इलाज प्रतापगढ़ के भवानीगंज अस्पताल में किया जा रहा है। ड्राइवर और क्लीनर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सलोन ले जाया गया, जहाँ से ड्राइवर को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पर्यटक बस में सवार करीब 24 यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरे वाहन से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें |
UP firecracker factory Blast: यूपी में घर में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) वंदना सिंह ने कहा कि बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पर्यटक बस के यात्री दूसरे वाहन से चले गए हैं ।