

इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है लेकिन अभी तक पुलिया के मरम्मत का कार्य शुरू नही हुआ है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोल्हुई (महराजगंज): स्थानीय बृजमनगंज ब्लॉक क्षेत्र में ग्राम बभनी खुर्द में बनी पुलिया कई महीनों से टूटी हुई है जिसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय लोगो ने बताया कि उन्हें तो इस टूटी पुलिया पर बचकर चलने आदत पड़ गई है। लेकिन कोई बाहरी व्यक्ति इस टूटी पुलिया से कभी भी गिरकर दुर्घटना का शिकार हो सकता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बभनी खुर्द के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शमशाद ने बताया कि इस पुलिया का निर्माण साल 2002 में हुआ था। लेकिन पिछले कई महीनों से पुलिया टूटी पड़ी है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है लेकिन अभी तक पुलिया के मरम्मत का कार्य शुरू नही हुआ है।