Uttar Pradesh: कार की छत पर लेटकर स्टंट, नोएडा पुलिस को युवा स्टंटमैन की तलाश, जानिये पूरा मामला

नोएडा पुलिस उस युवक की तलाश कर रही है जिसका कार की छत पर लेटकर स्टंट करते हुए 19 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 August 2023, 5:27 PM IST
google-preferred

नोएडा:  नोएडा पुलिस उस युवक की तलाश कर रही है जिसका कार की छत पर लेटकर स्टंट करते हुए 19 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गौतमबुद्ध नगर के पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि अपने साथ ही दूसरों की जान को खतरे में डालते हुए स्टंट किए जाने की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और सोशल मीडिया के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है।

उन्होंने बताया कि गाड़ी के नंबर के आधार पर युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है और यातायात पुलिस तथा संबंधित थाने को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो सेक्टर-24 थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है और वीडियो में कार का नंबर भी दिख रहा है। रात के समय इस घटना का वीडियो किसी राहगीर ने बनाया था।

उसने सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ यातायात और नोएडा पुलिस के अधिकारियों को टैग करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है।

Published : 
  • 17 August 2023, 5:27 PM IST

Advertisement
Advertisement