Uttar Pradesh: राज्य कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, दिवाली से पहले मिलेगी ये सौगात

उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को दिवाली पर बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 October 2024, 10:11 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों के लिए खुशी की खबर है। दरअसल यूपी सरकार दीपावली पर राज्य कर्मचारियों को सौगात देने जा रही है। दिवाली से पहले यूपी के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि का तोहफा मिल जाएगा। इसका लाभ 17 लाख से ज्यादा राज्य कर्मियों और शिक्षकों को मिलेगा। सीएम योगी ने डीए में केंद्र के समान ही तीन फीसदी इजाफे का ऐलान किया है। जो जुलाई से लागू होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वर्तमान में यहां के कर्मचारियों, अधिकारियों और शिक्षकों को मूल वेतन पर 50 प्रतिशत डीए मिल रहा है। 

मार्च महीने में 4 फीसदी बढ़ाया गया था महंगाई भत्ता
मार्च में सरकार ने महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की थी, जो जनवरी 2024 से प्रभावी होगा, जिससे कुल महंगाई भत्ता मूल वेतन के 46% से बढ़कर 50% हो गई थी। इस भत्ते की गणना पिछले 12 महीनों के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के औसत पर आधारित है, यह सरकारी वेतन और पेंशन के निर्धारण में एक महत्वपूर्ण घटक माना जाता है। सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, जब महंगाई भत्ता मूल वेतन का 50% हो जाता है, तो मकान किराया भत्ता समेत कई भत्ते स्वतः संशोधन के दायरे में आ जाते हैं।

17 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने इस ऐलान से राज्य के करीब 17 लाख कर्मचारियों और एक लाख से ज्यादा पेंशनर्स को लाभ होगा और बढ़े हुए डीए का लाभ उन्हें 1 जुलाई 2024 से दिया जाएगा. इससे पहले इसी साल होली से पहले सरकार की ओर से राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा।  

केंद्र  के समान महंगाई भत्ता
केंद्र सरकार ने हाल ही में अपने लगभग एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते 'डीए' एवं महंगाई राहत 'डीआर' में तीन फीसदी वृद्धि की सौगात दी है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने डीए की दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। पहली जुलाई से देय महंगाई भत्ते की दर अब 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट की बैठक के बाद हुई प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी दी है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/