Uttar Pradesh: बढ़ती मंहगाई को लेकर सपा ने योगी सरकार को बताया जिम्मेदार, कही ये बात...

डीएन ब्यूरो

आज सपा नेता और नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी बढ़ती हुई मंहगाई के आंकड़े को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



लखनऊः आज सपा नेता और नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। जिससे आम लोगों को कई तरीके की परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ेंः सपा नेता ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ये लोकतंत्र की हत्या है ... 

यह भी पढ़ें | सपा नेता रामगोविन्द चौधरी का बड़ा बयान, जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सदन से सड़क तक लड़ेंगे लड़ाई

साथ ही कहा की सरकार किसानों से उनकी उपज सस्ती कीमतों पर खरीदकर व्यापारियों को उपलब्ध करा रही है।  रामपुर से सपा सांसद आजम खान को पर हुई कार्रवाई पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा की सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। मगर विपक्ष सरकार की किसी भी कारवाई से न दबेगा और न झुकेगा।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: कलेक्ट्रेट की हटी सुरक्षा तो डीएम ने उठाए सवाल, पुलिस कमिश्नर को भेजा पत्र

यह भी पढ़ें | सोनभद्र नरसंहार: सपा ने कहा, दलितों की हत्‍या के लिए भाजपा जिम्‍मेदार

सीएम योगी द्वारा कल सदन में बोलते हुए विपक्ष पर 30 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाने पर कहा की यदि सरकार के पास कोई सबूत है तो कारवाई करें। सरकार पर घोटाले का आरोप लगाते हुए रामगोविन्द चौधरी ने कहा की योगी सरकार में स्वेटर वितरण, जीपीएफ, बीज और आवास घोटालें हुए। इस पर सरकार ने अब तक क्या कारवाई की। ये भी सरकार को बताया चाहिये।










संबंधित समाचार