Uttar Pradesh: सपा राष्ट्रीय सचिव राम गोविंद चौधरी ने की मांग, भाजपा सांसद बिधूड़ी को बर्खास्त किया जाए
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने रविवार को लोकसभा अध्यक्ष से मांग की कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रमेश बिधूड़ी को बर्खास्त किया जाए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बलिया: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने रविवार को लोकसभा अध्यक्ष से मांग की कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रमेश बिधूड़ी को बर्खास्त किया जाए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चौधरी ने बिधूड़ी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने और उनको प्रोत्साहित करने वाले दो पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।
सपा के वरिष्ठ नेता चौधरी ने रविवार को जिला मुख्यालय पर दल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ''भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा सांसद दानिश अली को सदन में धर्म के आधार पर इंगित करके अपशब्द कहने का यह मामला सिर्फ अभद्र भाषा का नहीं है, यह 'हेट स्पीच' से जुड़ा गंभीर अपराध है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो देश-विदेश में गलत संदेश जाएगा, जिसका असर सदन की मर्यादा पर पड़ेगा।''
उन्होंने कहा है कि ''सदन की मर्यादा की रक्षा के लिए जरूरी है कि लोकसभा अध्यक्ष इस मामले में प्रारंभिक कार्रवाई के तौर पर सांसद रमेश बिधूड़ी को सदन से बर्खास्त करें और फिर उनके खिलाफ 'हेट स्पीच' के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश भी दें।''
यह भी पढ़ें |
विशेषाधिकार समिति की बैठक में नहीं पहुंचे बिधूड़ी, कार्यक्रमों का दीया हवाला
चौधरी ने कहा कि ''दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी इससे पहले कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल कर चुके हैं।
उन्होंने कहा है कि अगर उपरोक्त मामले में ही बिधूड़ी पर कड़ी कार्रवाई हो गई रहती तो वह सदन में दोबारा ऐसा करने की हिम्मत नहीं दिखा पाते।
चौधरी ने यह भी कहा कि जिस समय भाजपा सांसद बिधूड़ी दानिश अली को इंगित कर सदन में अपशब्द कह रहे थे, उस समय दो पूर्व केंद्रीय मंत्री उन्हें रोकने की जगह हंसकर प्रोत्साहित कर रहे थे, इसलिए इस मामले में इन दोनों पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
दानिश अली के खिलाफ सत्तारूढ़ भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी ने हाल में लोकसभा में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।
यह भी पढ़ें |
सांसद दानिश अली ने लगायाआरोप , बिधूड़ी को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर भाजपा ने नफरत को इनाम दिया
बिधूड़ी द्वारा लोकसभा में दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर शुक्रवार को एक बड़ा विवाद पैदा हो गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बिधूड़ी को चेतावनी दी तथा उनकी पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया।
बिधूड़ी की टिप्पणियों को संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया है।