Uttar Pradesh: बस्ती में अलाव का धुआं बना जानलेवा, कॉलेज में सो रहे दो की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बस्ती में सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे दो लोगों की जान चली गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अलाव का धुएं ने ली दो की जान
अलाव का धुएं ने ली दो की जान


बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अलाव के धुंए से दो लोगों की मौत हो गई है। बस्ती के छावनी क्षेत्र में स्थित स्वामी दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के स्टोर रूम में सो रहे दो लोगों की गुरुवार की सुबह मौत हो गई। सुबह स्टोर रूम से निकल रहे धुएं को देखते हुए कॉलेज के मैजेनर अभिषेक त्रिपाठी वहां पहुंचे। इसके उन्होंने गांव के कुछ लोगों को बुलाया और दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खुला तो पूरे रूम के अंदर प अलाव का धुंआ भरा हुआ था। इसके बाद कमरे में सो रहे दोनों युवको देखा गया, जांच में उन्हें मृत पाया गया।

ऐसा माना जा रहा है कि रात में दोनों युवकों ने छोटे से कमरे के अंदर आग जलाई और रूम को गर्म करने के लिए दरवाजा बंद कर दिया। जिसकी वजह से पूरे कमरे में अलाव का धुंआ भर गया, जिसकी वजह से उन दोनों दम घुटने लगा और उनकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने दोनों लाश को कब्जे में ले लिया है। मरने वाले युवक का नाम शिवकुमार है, वो इसी कॉलेज में बढ़ई का काम करता था और स्टोर रूम रहता था।

बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम को उसका कोई रिश्तेदार उससे मिलने आया था। दोनों खाना खाने के बाद अलाव जलाकर हाथ पैर सेकने के बाद कमरे को बंद करके सो गए। जिसके बाद सुबह कमरे से शिवकुमार और उसके रिश्तेदार का शव मिला।     










संबंधित समाचार