Uttar Pradesh: पुलिस अफसरों पर महिला पुलिसकर्मियों का गंभीर आरोप, पत्र सोशल मीडिया पर वायरल, जानिये पूरा मामला

जनपद गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट मैं तैनात कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाने संबंधी एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसे लेकर दावा किया गया जा रहा है कि इसे कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने लिखा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 June 2023, 12:41 PM IST
google-preferred

नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट मैं तैनात कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाने संबंधी एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसे लेकर दावा किया गया जा रहा है कि इसे कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने लिखा है।

वायरल पत्र में एक खास बिरादरी के पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया गया है। इस मामले की जांच अपर पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हुआ है, जिसमें एक खास जाति के लोगों की यहां के विभिन्न जगहों पर काफी वर्षों से तैनाती तथा उनके द्वारा अवैध उगाही किए जाने का आरोप लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि इस पत्र को कमिश्नरेट में तैनात कुछ महिला पुलिसकर्मियों द्वारा लिखा जाना बताया जा रहा है।

वायरल पत्र में पुलिस अधिकारियों द्वारा रिश्वत वसूले जाने का भी आरोप लगाया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपों की सत्यता की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Published : 

No related posts found.