Uttar Pradesh: संभल में युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव, आरोपी युवक गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में संभल के बनिया ढेर थाना क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक के खिलाफ धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 June 2023, 5:03 PM IST
google-preferred

संभल: उत्तर प्रदेश में संभल के बनिया ढेर थाना क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक के खिलाफ धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया की मूल रूप से उन्नाव की रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया कि नरोली कस्बे के युवक जैद अली ने उसे अपना नाम अनुराग ठाकुर बताया था लेकिन उक्त युवक के आधार कार्ड से पता चला की वह दूसरे धर्म का है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने युवक पर शोषण करने, पैसे ऐंठने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

बनिया ढेर के थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया की मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Published : 

No related posts found.