Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: औरैया में पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत चलाया एंटी रोमियो अभियान

यूपी के औरैया जनपद में एसपी ने शनिवार को मिशन शक्ति के तहत एंटी रोमियो अभियान चलाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: औरैया में पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत चलाया एंटी रोमियो अभियान

औरैया: जनपद की पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने मिशन शक्ति के तहत थाना क्षेत्र अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों व स्कूल-कालेजों के आस-पास एन्टी रोमियों अभियान चलाया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शनिवार को पूरे जनपद में मिशन शक्ति के तहत एंटी रोमियो अभियान एसपी चारू निगम के निर्देशन में चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर छात्राओं और लड़कियों को विशेष रूप से सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी गई और जरूरी होने पर प्रयोग में पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई। 

महिला अधिकारों की जानकारी देते हुए 

इसके तहत उन्होंने बिना कारण घूमने वाले आवारा लड़कों /शोहदों की चेकिंग की । एसपी चारू निगम ने टीमों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कालेजों में महिला/छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध मे साइबर अपराधों से बचने व सोशल मीडिया का प्रयोग करने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जागरूकता अभियान के दौरान हेल्पलाइन की जानकारी देते हुए 

महिला पुलिस कर्मियों ने जागरूकता अभियान के दौरान हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी कराई। जिसमें 10 90,112,181 के बारे में जागरूक किया गया। और किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल इन नंबरों पर सूचना देने को कहा गया।

महिला अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुए 

सभी थाना क्षेत्रों में मिशन शक्ति के तहत पूरी सक्रियता से चलाया गया और शोहदों के खिलाफ कार्यवाई करने के निर्देश दिए।
एसपी ने उन्हें महिला अपराध की जानकारी तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया और अपील की।

Exit mobile version