Uttar Pradesh News: अमेठी में ज्वलनशील पदार्थ डालकर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

डीएन ब्यूरो

अमेठी जिले में शुकुल बाजार थाना क्षेत्र की एक कथित सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने यहां जिलाधिकारी (डीएम) कार्यालय के सामने सोमवार को अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद वकीलों और फरियादियों ने उसे बचा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ज्वलनशील पदार्थ डालकर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
ज्वलनशील पदार्थ डालकर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास


उत्तर प्रदेश : अमेठी जिले में शुकुल बाजार थाना क्षेत्र की एक कथित सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने यहां जिलाधिकारी (डीएम) कार्यालय के सामने सोमवार को अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद वकीलों और फरियादियों ने उसे बचा लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि महिला के पास से अमेठी की जिलाधिकारी निशा आनन्‍द के नाम संबोधित एक शिकायती पत्र मिला है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: स्‍थानीय पुलिस से न्‍याय की उम्‍मीद खो चुकी महिलाओं ने विधानभवन के सामने किया आत्‍मदाह का प्रयास

पत्र में महिला ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने शराब पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और जब वह थाने गयी तो उसे वहां से भगा दिया गया, उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: इटावा में डीएम ऑफिस के बाहर आत्मदाह का प्रयास, प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप










संबंधित समाचार