Uttar Pradesh: लखनऊ रोड शो में हुए 76 हजार करोड़ रुपये के एमओयू

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश को 1,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बुधवार को राजधानी लखनऊ में वैश्विक निवेशक सम्मेलन (ग्लोबल इन्वेटर्स समिट) को लेकर 'लखनऊ रोड शो' का आयोजन किया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

लखनऊ रोड शो में हुए 76 हजार करोड़ रुपये के एमओयू
लखनऊ रोड शो में हुए 76 हजार करोड़ रुपये के एमओयू


लखनऊ: उत्तर प्रदेश को 1,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बुधवार को राजधानी लखनऊ में वैश्विक निवेशक सम्मेलन (ग्लोबल इन्वेटर्स समिट) को लेकर 'लखनऊ रोड शो' का आयोजन किया गया।

इसमें देश-विदेश के उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान 79 उद्योगपतियों ने 76 हजार करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, औद्योगिक विकास विभाग मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए उनसे प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल में पिछले पांच वर्षों में हुए बदलावों और सरकार की निवेश के प्रति मित्रवत नीतियों की चर्चा की। साथ ही उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित भी किया।

इस दौरान वरुण बेवरेज के कार्यकारी निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी कमलेश जैन ने उत्तर प्रदेश में कारोबार के माहौल को बेहतर बताते हुए कहा कि उनकी कंपनी राज्य में 3,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

हल्दीराम समूह के प्रबंधक वाणिज्य संजय सिंघानिया ने कहा कि वह तीन एमओयू पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। पहली बार ऐसा माहौल मिला है जिसकी तुलना कहीं और से नहीं की जा सकती।

क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड के अध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कार्यकुशल श्रम शक्ति है। इसको ध्यान में रखते हए उनकी कंपनी यहां 200 से 300 करोड़ का निवेश करेगी।

केंट आरओ सिस्टम के अध्यक्ष महेश गुप्ता ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था की वजह से आज सभी उद्योगपति उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए इच्छुक हैं। वर्ष 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश की नीति में काफी बदलाव देखा है। यही वजह है कि अब निवेशक उत्तर प्रदेश की तरफ रुख कर रहे हैं।










संबंधित समाचार