महराजगंज: निचलौल तहसील के धमउर मटरा गांव से सटे आधा-दर्जन गांवों में घुसा नहर का पानी, मचा हाहाकार

उत्तर प्रदेश के महराजगंज के निचलौल तहसील के धमउर मटरा गांव से सटे करीब आधा-दर्जन गांवों में नहर का पानी घुसने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 September 2022, 12:47 PM IST
google-preferred

महराजगंज: निचलौल तहसील के धमउर मटरा गांव से सटे करीब आधा-दर्जन गांवों में नहर का पानी घुसने से आम जन-जीवन व्यस्त हो गया है। नहर का पानी गांव में आने की वजह से सैकड़ों एकड़ की फसल बर्बादी होने के कगार पर है।

नहर का पानी अमडी पुल और सोनरहवा पुल पर नहर के ओवरफ्लो होने की वजह से पानी गांव में घुस गया। मामले को संज्ञान में लेते हुए निचलौल के एसडीएम ने तहसीलदार को मौके पर जाकर जांच करने का आदेश दिया है।

मौके पर पहुंचकर निचलौल के तहसीलदार ने मुआयना किया। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा लगा है और ये सब अपनी फसल को लेकर चिंतित हैं।