Maharajganj: ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 6 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से 6 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई है। घटना के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

Updated : 20 December 2020, 6:26 PM IST
google-preferred

महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सुमेरगढ़ टोला खदरहवा में ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से 6 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई है। घटना के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । 

डाइनामाइट न्यूज़ संवावदाता को मिली जानकारी के मुताबिक श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सुमेरगढ़ के टोला खदरहवा निवासी रामकेश विश्वकर्मा विदेश में रहकर नौकरी करते हैं। शुक्रवार की शाम 5 बजे के करीब पूर्वी उर्फ शिवन्या पड़ोस में खेल रही थी। उसी वक्त वो भट्ठे से ईंट लादकर तेजी से जा रही ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आ गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।

आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखकर डाक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां बच्ची ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Published : 
  • 20 December 2020, 6:26 PM IST