यूपी में 23 बाल विकास परियोजना अधिकारियों के तबादले, महराजगंज में नये अफ़सर की तैनाती

यूपी में तबादलों की रफ्तार जारी है। अफसरों से लेकर स्‍थानीय स्‍तर के कर्मचारियों तक को डर बना रहता है कि कब रवानगी का फरमान आ जाए। अब 23 बाल विकास परियोजना अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर देखें पूरी लिस्‍ट..

Updated : 24 July 2019, 10:57 AM IST
google-preferred

लखनऊ: योगी सरकार उत्‍तर प्रदेश की व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त करने के लिए लगातार तबादले कर रही है। बड़े अफसरों से लेकर स्‍थानीय स्‍तर के कर्मचारियों तक को डर बना रहता है कि कब रवानगी का फरमान आ जाए और उन्‍हें जगह पर तैनाती मिल जाए।

अब 23 बाल विकास परियोजना अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। देखें पूरी लिस्‍ट..

इन अधिकार‍ियों का किया गया है तबादला

Published : 
  • 24 July 2019, 10:57 AM IST