उत्तर प्रदेश: प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

ललितपुर जिले के तालबेहट क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर एक प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 November 2023, 6:19 PM IST
google-preferred

ललितपुर: जिले के तालबेहट क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर एक प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

ललितपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद मुश्ताक ने को बताया कि तालबेहट रेलवे स्टेशन के प्रबंधक ने आठ और नौ नवंबर की दरम्यानी रात सूचना दी कि तालबेहट क्षेत्र में एक युवक और एक युवती ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

एसपी ने बताया कि मृतकों की पहचान राजकुमार विश्वकर्मा (23) और स्वाति पाल (20) के रूप में हुई है।

मुश्ताक ने बताया कि मृतकों के परिजन ने स्वीकार किया है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था।

उन्होंने कहा, 'दोनों आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच की जा रही है।'