Uttar Pradesh: रायबरेली में धूमधाम से निकली भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा
रायबरेली में आज भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली गई जिसका जगह जगह स्वागत किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: आज रविवार को भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का स्वागत उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन रोड पर किया गया। शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा एवं मिष्ठान वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने घाटों पर लगाई आस्था की डुबकी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला संरक्षक संदीप जैन, जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, वरिष्ठ महामंत्री संदीप शुक्ला, प्रभाकर गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता, नगर अध्यक्ष केके गुप्ता, नगर युवा अध्यक्ष दिलदार रायनी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: इथोपिया टीम ने ली अमृत योजना के तहत बनी एफएसटीपी की जानकारी
इसके अलावा जिला युवा अध्यक्ष पंकज प्रजापति, शिखर श्रीवास्तव, मुकेश अग्रवाल, विक्की सिंह, आशीष जैन, गुरजीत सिंह तनेजा, आलोक सिंह और शकील अहमद, राजा, पंकज साहू उपस्थित रहे।